Last Updated: Friday, July 27, 2012, 22:14

बीजिंग : चीन ने दक्षिण चीन सागर में गैरीसन की अगुवाई के लिए दो वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को नामजद कर दुनिया के इस सबसे विवादास्पद समुद्री क्षेत्र पर अपने दावे के अभियान में दूसरा कदम उठाया है।
सरकारी मीडिया ने आज खबर दी कि वरिष्ठ कर्नल के. झिहोग को संशा गैरीसन का कमांडर नामजद किया गया है जबकि वरिष्ठ कर्नल लियाओ चाओयी को उसका राजनीतिक सलाहकार नामजद किया गया है। महज 1000 लोगों की आबादी वाला विषम क्षेत्र संशा को 20 जुलाई को झंडोत्तोलन के साथ शहर घोषित किया गया और उस कार्यक्रम का टेलीविजन पर प्रसारण किया गया था।
गैरीसन एक ऐसे द्वीप पर बसा है जहां बमुश्किल एक हवाई पट्टी आ सकती है और जहां ताजा पानी चीन के दक्षिणी प्रांत से 13 घंटे के बाद पहुंच पाता है। चीन दक्षिण चीन सागर के ज्यादार हिस्सों पर दावा करता रहा है जबकि उसके कुछ-कुछ हिस्सों पर वियतनाम, फिलीपीन और अन्य पड़ोसी देश भी दावा करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 27, 2012, 22:14