दक्षिण चीन सागर से दूर रहे रूस: चीन - Zee News हिंदी

दक्षिण चीन सागर से दूर रहे रूस: चीन

 

बीजिंग : चीन ने रूस से विवादित दक्षिण चीन सागर में किसी प्रकार के उत्खनन कार्यों से दूर रहने को कहा है। वियतनाम के निमंत्रण पर दक्षिण चीन सागर में तेल उत्खनन को लेकर चीन इससे पहले भारत के साथ भी ऐसी बात कह चुका है।

 

वियतनाम तथा रूसी कंपनियों के बीच दक्षिणी चीन सागर (एससीएस) में तेल एवं गैस उत्खनन को लेकर किये गये समझौते की रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिउ वेमिन ने संवाददाता सममेलन में कहा कि जो देश विवाद से जुड़े नहीं है, उन्हें इससे दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा, चीन का एससीएस पर पूरा अधिकार है और इसको लेकर कोई विवाद नहीं है। हम उम्मीद करते हैं कि संबंधित देशों द्वारा बातचीत के जरिये विवाद का समाधान किया जा सकता है।

 

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि सीसीएस क्षेत्र से बाहर की कंपनियों को क्षेत्र के विवाद में शामिल होने से बचना चाहिए। लिउ ने नांशा द्वीप तथा उसके समीप के जल क्षेत्र पर चीन का संप्रभु अधिका की बात दोहराते हुए लिउ ने कहा कि चीन ऐतिहासिक तथ्यों तथा अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत संबंधित देशों के साथ प्रत्यक्ष बातचीत के जरिये विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिये प्रतिबद्ध है।

 

चीन ने इसी प्रकार का विचार पिछले साल ओएनजीसी ने वियतनाम के दावे वाले सीएससी के कुछ ब्लाकों में तेल उत्खनन का कार्य किये जाने के संबंध में दिया था।

 

चीन ने कुछ दिन पहले विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया जतायी थी। कृष्णा ने कहा, एससीएस विश्व की संपत्ति है और जो व्यापार के रास्ते हैं, उसे किसी देश विशेष के हस्तक्षेप से अलग रखना चाहिए।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 10, 2012, 21:27

comments powered by Disqus