Last Updated: Thursday, October 4, 2012, 16:13
बेरूत : दमिश्क प्रांत में विद्रोहियों के साथ गोलीबारी और उसके बाद एक विस्फोट में आज सीरियाई रिपब्लिकन रक्षा बल के 18 सदस्यों की मौत हो गई। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने कहा, ‘उनमें से अधिकतर की मौत विस्फोट में हुई।’ उन्होंने यह भी बताया कि राजधानी के पश्चिम में स्थित कुदसाया में झड़पें अभी भी जारी हैं।
ऑब्जर्वेटरी और एएफपी के पत्रकारों ने कहा कि सेना ने कल कुदसाया और पड़ोसी क्षेत्रों पर एक बड़ा हमला किया था और वहां पर बड़ी संख्या में सैनिक तैनात किए। अब्देल रहमान ने कहा, विद्रोहियों ने एक छोटा विस्फोटक उपकरण इस्तेमाल किया था लेकिन उसे कुदसाया में रिपब्लिकन सुरक्षाकर्मियों के मकानों के पास लगाया गया था। मरने वालों में से कुछ की मौत विद्रोही ‘मुक्त सीरियाई सेना’ के साथ झड़पों में हुई।
दो दिन पहले आधिकारिक अखबार अल बाथ ने पूरे दमिश्क प्रांत से सुरक्षा अभियान खत्म करने के प्रयास की बात कही थी। हाल के हफ्तों में सेना ने दमिश्क प्रांत में विद्रोहियों को ढूंढने के लिए एक सघन अभियान शुरू किया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 4, 2012, 16:13