दमिश्क में कार बम विस्फोट,15 लोग मरे

दमिश्क में कार बम विस्फोट,15 लोग मरे

दमिश्क : सीरियाई की राजधानी दमिश्क में हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं।

एक अधिकारी ने कहा कि सबा बहरत चौक पर यह कार बम विस्फोट हुआ। यहां आसपास कई बड़ी इमारते हैं और यहीं पर सीरियन सेंट्रल बैंक भी स्थित है।

विस्फोट के बाद वहां चारो ओर धुआं फैल गया। यह विस्फोट उस वक्त हुआ है जब संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि निरीक्षकों को 24 घंटों के भीतर सीरिया में तैनात करने की तैयारी है। ये निरीक्षक सीरिया में रसायनिक हथियारों के संदर्भ में जांच करेंगे। (एजेंसी)


First Published: Monday, April 8, 2013, 22:53

comments powered by Disqus