Last Updated: Friday, March 22, 2013, 17:29
दमिश्क: मध्य दमिश्क स्थित मस्जिद पर कल हुए आत्मघाती बम हमले में 42 लोगों की मौत हो गई ।
मृतकों में सरकार समर्थक दिग्गज सुन्नी मौलवी और उनका पोता भी शामिल है । सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस हमले में 84 अन्य घायल हुए थे।
एक सरकारी टेलीविजन ने मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि इमाम मस्जिद में हुए इस आतंकी आत्मघाती हमले में शहीदों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है जबकि 84 अन्य घायल हुए हैं । (एजेंसी)
First Published: Friday, March 22, 2013, 09:38