Last Updated: Friday, August 3, 2012, 21:40
बेरूत: सीरिया की राजधानी दमिश्क में फलस्तीनी शरणार्थियों के एक भीड़ भरे बाजार में मोर्टार गिरने से 21 लोगों की मौत हो गई । राजधानी के बाहर दक्षिणी क्षेत्र में सेना और विद्रोही लड़ाकों के बीच लड़ाई चल रही है । सीरिया में शनिवार से ही सेना और विद्रोही लड़ाकों में युद्ध चल रहा है ।
फलस्तीनी शरणार्थी शिविरों को चला रही संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने पुष्टि की है कि यारमुक में हुए मोर्टार हमले में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं ।
इस घटना के बारे में सबसे पहले सूचना देने वाली संस्था ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑबजर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ का दावा है कि जिस वक्त मोर्टार गिरा लोग शाम के भोजन के लिए सामान खरीद रहे थे ।
संस्था के निदेशक रमी अब्दुल रहमान ने कहा कि वे इस बारे में कोई अटकलें नहीं लगाना चाहते हैं कि मोर्टार किसने दागा था । (एजेंसी)
First Published: Friday, August 3, 2012, 21:40