Last Updated: Tuesday, April 30, 2013, 17:47
दमिश्क : मध्य दमिश्क के मरजेह जिले में हुये एक विस्फोट में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। सीरिया के सरकारी टीवी चैनल ने इस विस्फोट की जानकारी दी । इससे पहले कल प्रधानमंत्री वइल अल हलकी राजधानी में ही बम हमले में बाल बाल बच गये थे ।
सरकारी टीवी ने गृह मंत्रालय के हवाले से कहा, ‘‘आतंकवादियों द्वारा किये गये कायरतापूर्ण बम विस्फोट में कई लोग हताहत हुये हैं। इस हमले में दमिश्क के व्यावसायिक और ऐतिहासिक केंद्र मारजेह जिले को निशाना बनाया गया जिसमें 13 लोग शहीद हो गये और 70 अन्य घायल हो गये।’’
निगरानी संस्था द सीरियन आब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि गृह मंत्रालय के पुराने मुख्यालय के पास एक कार बम हमले में नौ आम नागरिक और सुरक्षा बलों के पांच सदस्य मारे गये हैं। संस्था ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 30, 2013, 17:47