Last Updated: Saturday, June 29, 2013, 20:53

बीजिंग : चीन ने तिब्बत के निर्वासित आध्यात्मिक नेता दलाईलामा पर अपना रख बदलने से इनकार किया है।
ऐसी खबर आयी थी कि चीन ने दलाईलामा को सार्वजनिक रूप से निंदा करने और उनकी तस्वीर की पूजा प्रतिबंधित करने की अपनी नीतियों में ढील दी है।
चीन के ‘स्टेट ब्यूरो आफ रिलीजियस अफेयर्स’ ने भेजे एक फैक्स में कहा, ‘दलाईलामा के प्रति हमारी नीति स्पष्ट और पहले जैसी ही है और उसमें कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।’ तिब्बत केंद्रित अधिकार समूहों और अमेरिका के रेडियो फ्री एशिया ने कहा कि चीन तिब्बत के प्रति अपनी उन नीतियों पर पुनर्विचार के संकेत दे रहा है जिन्हें वर्ष 2009 के बाद से तिब्बतियों द्वारा 110 से अधिक आत्मदाहों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है।
रेडियो फ्री एशिया ने कहा कि कुछ तिब्बती क्षेत्रों में अधिकारी स्थानीय लोगों को ‘‘दलाईलामा को खुलेआम धार्मिक नेता के रूप में पूजने की इजाजत तो दे रहे हैं लेकिन एक ‘राजनीतिक’ व्यक्तित्व के तौर पर नहीं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 29, 2013, 20:53