Last Updated: Sunday, October 2, 2011, 13:53
जोहांसबर्गः तिब्बत के धार्मिक गुरु दलाई लामा को महात्मा गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसकी घोषणा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पोती इला गांधी ने रविवार को गांधी जयंती पर की.
दलाई लामा को डरबन सिटी हॉल में अगले रविवार को आयोजित होने वाले सालाना सत्याग्रह अवॉर्ड समारोह को दौरान महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
बापू की पोती इला गांधी ने इसके लिए दक्षिण अफ्रीकी सरकार से दलाईलामा को यहां आने का वीजा देने क अनुरोध किया है.
दलाई लामा ने समारोह में भाग लेने के लिए मिले आमंत्रण के बाद आशंका जताई थी कि चीन के दबाव में दक्षिण अफ्रीकी सरकार उन्हें वीजा न भी दे. जबकि दक्षिण अफ्रीकी अधिकारियों का कहना है कि दलाई लामा को वीजा दिए जाने में विलंव चीन के कहने पर नहीं हो रहा है बल्कि इस मसले पर विचार चल रहा है.
गौरतलब है कि दलाई लामा को 2009 में वीजा दिए जाने से इनकार कर दिया गया था. इला गांधी ने दलाई लामा को समय पर वीजा मुहैया कराए जाने की उम्मीद जताते हुए कहा कि अगर दलाई लामा न आ सके तो यह अवॉर्ड उनके किसी प्रतिनधि को दिया जाएगा.
First Published: Sunday, October 2, 2011, 22:16