Last Updated: Wednesday, March 7, 2012, 17:39
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे मिट रोमनी ने ओहियो सहित 10 में छह प्रांतों पर बुधवार को जीत हासिल कर ली लेकिन वह नवंबर में होने वाले चुनाव की इस दौड़ को खत्म करने में नाकाम रहे।
मेसाचुसेट्स के 64 वर्षीय पूर्व गवर्नर ने ओहियो में रीक सैंटोरम (53) पर जीत दर्ज की लेकिन नार्थ डकोटा, ओकलाहोमा और टेनीसी में पेन्सिलवानिया के पूर्व सीनेटर से पराजित हो गए। प्रतिनिधि सभा के पूर्व स्पीकर नेव्ट गिंगरिच ने अपने गृह राज्य जार्जिया में जीत दर्ज की।
गैर आधिकारिक नतीजों के मुताबिक रोमनी ने अपने गृह राज्य मेसाचुसेट्स के अलावा ओहियो, इदाहो, वरमाउंट, वर्जीनिया और अलास्का में जीत दर्ज की सैंटोरम ने नार्थ डेकोटा, ओकलाहोमा और टेनीसी में जीत हासिल की।
बहरहाल, अब ‘सुपर ट्यूज्डे’ में सभी प्राइमरी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा और उसी दिन यह तय होगा कि राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति बराक ओबामा का मुकाबला किससे होगा। सुपर ट्यूज्डे पर रोमनी के अपने अन्य प्रतिद्वंद्वियों खासकर सैंटोरम से आगे निकलने की उम्मीद है।
न्यूयार्क टाइम्स के मुताबिक रोमनी और सैंटोरम के बीच मंगलवार को ओहायो में करीबी मुकाबला है। रोमनी के साथ अब तक 288, सैंटोरम के 106, गिंगरिच के 73 और पॉल 52 प्रतिनिधि हैं।
राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवारी हासिल करने के लिए उन्हें 1144 प्रतिनिधियों की जरूरत है।
इस बीच, रोमनी ने बुधवार को कहा कि बराक ओबामा जनता की इच्छाएं पूरी नहीं कर पाए और वह राष्ट्रपति पद पर दूसरे कार्यकाल के हकदार नहीं हैं।
रोमनी ने यह भी कहा कि उनके नेतृत्व में अमेरिकी अर्थव्यवस्था दुनिया का नेतृत्व करेगी। बोस्टन में रोमनी ने अपने संबोधन में कहा, इस राष्ट्रपति के पास विचारों का अभाव है। वर्ष 2012 में हम उन्हें व्हाइट हाउस से हटाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, पिछले तीन साल से अधिक समय में इस राष्ट्रपति को हमने जितना देखा, वह पर्याप्त है और हमें उनको अगले पांच साल तक और देखने की जरूरत नहीं है। यह निश्चित है। रोमनी ने आरोप लगाया कि ओबामा को लगता है कि संविधान उन पर कोई अंकुश नहीं लगाता।
उन्होंने कहा, वह हमारे लोगों की इच्छाएं पूरी नहीं कर सके। आम सहमति के बजाय वह खुद ही फैसले करते हैं। दूसरे कार्यकाल में फिर से चुनाव की मांगों के चलते वह निरंकुश हो जाएंगे। और अगर यह कहा जाए कि हम बराक ओबामा के चार साल की कीमत नहीं चुका सकते, तो इसका किसी के पास जवाब नहीं है।
रोमनी ने कहा कि अगर वह राष्ट्रपति बनेंगे तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था पिछड़ेगी नहीं। उन्होंने कहा, तब अमेरिकी अर्थव्यवस्था दुनिया की अगुवाई करेगी क्योंकि ऐसा हुआ है, ऐसा होना चाहिए और भविष्य में ऐसा ही होगा। उन्होंने कहा कि उनके पास कर योजना और रोजगार योजना है जिससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।
रोमनी ने कहा, राष्ट्रपति ओबामा आपके कर बढ़ाना चाहते हैं, मैं उन्हें कम करूंगा। हर अमेरिकी के लिए यह कटौती 20 फीसदी के आसपास होगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए उनका अभियान अमेरिका की आत्मा बचाने के बारे में है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 7, 2012, 23:09