Last Updated: Sunday, February 19, 2012, 09:22
वाशिंगटन : माना जा रहा है कि अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए ने पिछले सप्ताह नयी दिल्ली में इस्राइल राजनयिक की कार में हुए बम विस्फोट के मामले में अपने भारतीय समकक्षों के साथ सूचनायें साझा की है । इसमें कथित ईरानी संपर्क शामिल है।
सूत्रों ने दावा किया है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों ने इस बात की पुष्टि की और समर्थन किया है कि सीआईए ने खुफिया सूचनायें साझा की हैं।
सूत्रों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि वे इस बात से ‘आश्चर्यचकित’ हैं कि कथित ईरानी संपर्क के बावजूद भारत इस पर शांत है । उनका दावा है कि यह मुख्यत: इसके राजनयिक परिणाम और भारत-ईरान संबंधों पर प्रभाव की वजह से है। उन्होंने इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं की कि सूचनायें कितना विश्वसनीय हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 19, 2012, 22:09