दुनिया की सबसे महंगी ड्रेस 35 लाख पाउंड की

दुनिया की सबसे महंगी ड्रेस 35 लाख पाउंड की

लंदन : अगर आप एक ड्रेस के लिए 35 लाख पाउंड खर्च करने की ताकत रखती हैं तो दुनिया की सबसे महंगी ड्रेस पहनने का सपना पूरा कर सकती हैं। ब्रिटिश डिजाइनर डेबी विंघम की बनाई इस ड्रेस में दो कैरेट के कुल 50 काले हीरे लगे हैं। इस ड्रेस का वजन 13 किलोग्राम है।

टेलीग्राफ की खबर के अनुसार यह ड्रेस दुनिया की सबसे महंगी ड्रेस है। इसकी कीमत 35 लाख पाउंड है। यूक्रेन के एक फैशन शो में इस ड्रेस को प्रदर्शित किया गया था। विंघम की इस ड्रेस को दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली। विंघम के संग्रह में शामिल हीरे जड़ी अन्य ड्रेसों का प्रदर्शन भी यहां किया गया था।

शो पर आए एक व्यक्ति ने ड्रेस की तारीफ करते हुए कहा कि यह जितनी अच्छी तस्वीरों में लगती है उतनी ही अच्छी असल में भी लगती है। वहीं कुछ लोगों ने इस ड्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि एक ड्रेस के लिए कई हीरे बर्बाद किए जाने का उन्हें अफसोस है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 18, 2012, 13:50

comments powered by Disqus