Last Updated: Friday, February 8, 2013, 15:01
वाशिंगटन : व्हाइट हाउस के अधिकारी जॉन ब्रेनन ने कहा कि भले ही अल कायदा के प्रमुख नेताओं का खत्मा हो चुका हो पर यह आतंकी संगठन विश्व के अनेक हिस्सों में अपना फैलाव कर रहा है।
ब्रेनन ने सीनेट की एक समिति से कहा, ‘अलकायदा दुनिया भर के अलग अलग हिस्सों में अपना प्रसार कर रहा है।’ उन्होंने कहा कि अमेरिका अल कायदा की गतिविधियों पर लगाम लगा रहा है पर अरब क्षेत्र और मगरेब इलाके में अल कायदा जैसी सोच रखने वाले पनपे हैं। ब्रेनन ने कहा कि अमेरिका को सुनिश्चित करना होगा कि इस इलाके में वह खुफिया और सुरक्षा क्षेत्र में वहां की सरकार के साथ मिलकर काम कर सकता है।
उन्होंने कहा कि इन संगठनों के कुछ स्थानीय एजेंडा है और कुछ का अंतरराष्ट्रीय एजेंडा भी है। यमन में सरकार ने इन आतंकी संगठनों के मंसूबों को नेस्तानाबूद करने के लिये अच्छे प्रयास किये। ब्रेनन ने चेताया कि हमें इस कैंसर के फैलाव को रोकने के लिये तैयार होना होगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 8, 2013, 14:55