Last Updated: Sunday, January 8, 2012, 15:42
लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने दक्षिण अफ्रीका की सत्ताधारी अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) की सराहना करते हुए उसे दुनिया के लिए ‘प्रकाशस्तंभ’ करार दिया है। एएनसी अपनी स्थापना का शताब्दी महोत्सव मना रही है।
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति एवं पार्टी नेता जैकब जुमा को लिखे पत्र में कहा है, ब्रिटेन की जनता की ओर से मैं एएनसी को इस विशेष मौके पर बधाई देना चाहता हूं।
उन्होंने कहा, एएनसी भेदभाव के खिलाफ लड़ने और अत्याचार से आजादी के लिए संघर्ष में पूरी दुनिया के लिए एक प्रकाशस्तंभ रहा है। कैमरन ने कहा, दक्षिण अफ्रीका में बदलाव देखना अद्भुत है। यह बदलाव एएनसी की ओर से लाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 8, 2012, 21:12