दुनिया के 500 सबसे प्रभावी लोगों में पीएम, सोनिया भी

दुनिया के 500 सबसे प्रभावी लोगों में पीएम, सोनिया भी

दुनिया के 500 सबसे प्रभावी लोगों में पीएम, सोनिया भीवाशिंगटन : प्रतिष्ठित फारेन पालिसी पत्रिका ने दुनिया के 500 सबसे प्रभावी लोगों की सूची में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित 16 भारतीयों को भी शामिल किया है। पत्रिका की इस साल की सूची में वित्तमंत्री पी चिदंबरम, रक्षा मंत्री ए के एंटनी तथा विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद शामिल हैं। सूची में बाबा रामदेव, श्री श्री रविशंकर तथा भाजपा नेता सुषमा स्वराज भी हैं।

पत्रिका ने भारत के प्रमुख खुफिया अफसरों आलोक जोशी (रॉ) तथा शिवशंकर मेनन (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) को भी इस सूची में रखा है। सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी, आर्सेलरमित्तल के लक्ष्मीनिवास मित्तल, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, मेडेसिंस सेन्स फ्रंटियर्स के उन्नी करूणाकारा, मुंबई के मेयर सुनील प्रभु तथा एमनेस्टी इंटरनेशनल के महासचिव सलिल शेट्टी भी हैं।

पाकिस्तान से सेना प्रमुख अशफाक परवेज कियानी, आईएसआई प्रमुख जहीर उल इस्लाम, पाकिस्तानी तालिबान नेता हकीमुल्लाह मेहसूद तथा कराची के प्रशासक सईद हाशिम रजा जैदी भी सूची में शामिल हैं। चीन से 30 से ज्यादा लोग इस सूची में हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 2, 2013, 00:19

comments powered by Disqus