दुबई में परोक्ष कूटनीतिक बातचीत करेंगे भारत-पाकिस्तान

दुबई में परोक्ष कूटनीतिक बातचीत करेंगे भारत-पाकिस्तान

दुबई में परोक्ष कूटनीतिक बातचीत करेंगे भारत-पाकिस्तान इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने और दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मुलाकात की भूमिका तैयार करने के मकसद से पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव शहरयार खान और पूर्व भारतीय राजनयिक एसके लांबा दुबई में मुलाकात करेंगे।

नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन को लेकर उपजे तनाव को कम करने के मकसद से पर्दे के पीछे से कूटनीति शुरू करने का फैसला बीते 24 अगस्त को पाकिस्तानी कैबिनेट की रक्षा समिति की बैठक में किया गया था।

समाचार पत्र ‘द नेशन’ के अनुसार ये दोनों दिग्गज राजनयिक मीडिया की नजरों से दूर दुबई में मुलाकात करेंगे और अगले महीने होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर दोनों प्रधानमंत्रियों की प्रस्तावित बैठक को लेकर बातचीत करेंगे।

इस खबर के बारे में पूछे जाने पर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एजाज चौधरी ने कहा कि दोनों देशों के बीच ‘ट्रैक-2’ कूटनीति चल रही है। ‘ट्रैक-2’ कूटनीति एक तरह की अनौपचारिक कूटनीति होती है जिसमें शिक्षाविद्, सेवानिवृत्त नौकरशाह एवं सैन्य अधिकारी तथा सामाजिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोग हिस्सा लेते हैं। (एजेंसी)


First Published: Thursday, August 29, 2013, 19:02

comments powered by Disqus