Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 16:50
दुबई : दुबई के 130वें ‘मिलेनियम मिलियनेयर’ महोत्सव में एक 34 वर्षीय भारतीय ने 10 लाख डॉलर का लकी ड्रॉ अपने नाम किया है।
इस खुशनसीब भारतीय का नाम श्रीजू नांबरोन है। सऊदी अरब की एक निर्माण कंपनी में काम करने वाले इस शख्स ने जो टिकट खरीदा था, उसी के नाम ड्रॉ निकला।
नांबरोन 54वें ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने इस महोत्सव में 10 लाख डॉलर का ड्रॉ जीता है। उन्होंने कहा, मैं इसमें बीते कुछ वर्षों से भाग ले रहा था। मैंने जब इस बार जीतने के बारे में सुना तो लगा कोई मजाक कर रहा है। फोन पर पूरा विवरण सुनने के बाद यकीन हुआ कि मैं करोड़पति बन गया हूं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 16:50