दुबई में मुशर्रफ से गुपचुप मिले थे पाशा - Zee News हिंदी

दुबई में मुशर्रफ से गुपचुप मिले थे पाशा

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के मुखिया लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शूजा पाशा ने पूर्व सैन्य तानशाह परवेज मुशर्रफ के साथ एक गुप्त मुलाकात की थी और उन्हें स्वदेश नहीं आने की सलाह दी थी।

 

टीवी चैनल डॉन न्यूज ने अपनी एक खबर में कहा, ‘पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ के काफी नजदीकी माने जाने वाले जनरल पाशा ने मुशर्रफ के साथ एक बैठक की थी और उन्हें देश में नहीं आने की सलाह दी थी क्योंकि स्थिति उनकी वापसी के लिए हितकर नहीं है।’ चैनल ने सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पाशा ने ‘सख्ती से सलाह’ दी कि वह स्वनिर्वासन खत्म कर पाकिस्तान लौटें।

 

खबर में कहा गया है कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह बैठक पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के निर्देश पर आयोजित की गई थी या यह एक निजी बैठक थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 24, 2012, 15:16

comments powered by Disqus