Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 16:31
सोल : एशियाना एयरलाइन्स के प्रमुख कार्यपालक अधिकारी ने आज कहा कि सानफ्रांसिस्को में एयरलाइन के दुर्घटनाग्रस्त विमान के दोनों पायलट बहुत ही अनुभवी और सक्षम थे। यून यंग दू ने सोल में संवाददाताओं से कहा ‘हादसे में प्रभावित लोगों के प्रति मुझे पूरी जिम्मेदारी का अहसास है।’ उन्होंने बताया कि एयरलाइन पायलटों के लिए लैंडिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम पर और जोर देगी।
कल, दक्षिण कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन के आला अधिकारी ने मीडिया की इन खबरों को खारिज कर दिया था कि दुर्घटना का कारण शायद पायलटों की अनुभवहीनता थी। चालक दल के सदस्यों के अनुभव पर उस समय सबका ध्यान चला गया था जब एशियाना ने कहा था कि विमान के पायलट को दिशानिर्देश देने का जिम्मा संभाल रहे प्रशिक्षक के लिए, वह दिन काम का पहला दिन ही था।
एशियाना ने कहा था कि प्रशिक्षक जी जंग मिन को एक माह पहले ही बोइंग 777 के लिए ‘टीचिंग’ लाइसेंस मिला था। हालांकि वह अनुभवी पायलट था और उसे हजारों घंटे की उड़ान का अनुभव था। सोल से रवाना हुए इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो चीनी किशोरियों की मौत हो गई थी और 180 से अधिक लोग घायल हो गए थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 9, 2013, 16:31