दूसरे कार्यकाल का एजेंडा पेश करने में ओबामा नाकाम: रोमनी

दूसरे कार्यकाल का एजेंडा पेश करने में ओबामा नाकाम: रोमनी

दूसरे कार्यकाल का एजेंडा पेश करने में ओबामा नाकाम: रोमनीवाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी ने वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा पर दूसरे कार्यकाल के लिए एजेंडा पेश कर पाने में असफल रहने का आरोप लगाया है।

रोमनी ने कल वर्जीनिया में एक चुनाव रैली में कहा, ‘मुझे लगता है कि यह स्पष्ट है कि जहां तक उनकी नीतियों और उनके जवाब एवं एजेंडे का सवाल है, वह सिर्फ हवा में उड़ रहे हैं और अमेरिका के लोग वास्तविक जवाब और एक वास्तविक एजेंडा चाहते हैं।’

उन्होंने कहा कि नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अमेरिका के लोगों के पास दो विभिन्न अमेरिका को चुनने का विकल्प होगा।

रोमनी ने कहा, ‘एक अमेरिका जहां सरकार नियम बनाती है, जहां सरकार बहुत बड़ी है, जहां वह अमेरिका के लोगों से अधिक से अधिक लेती है, जहां वह हमारे अधिकांश व्यवसाय चलाती है और हमारे जीवन पर भी उसका प्रभाव अधिक है। या फिर ऐसा अमेरिका जहां हम उन सिद्धांतों को फिर से बहाल करेंगे जो देश को वैसा बनाते हैं जैसा वह है, जहां हम स्वतंत्रता की घोषणा संबंधी सिद्धांतों को फिर से लाएंगे।’

उन्होंने कहा, ‘अगर मैं राष्ट्रपति बना, तो मैं अपने संघीय व्यय पर लगाम लगाने वाले कदम उठाउंगा और हम अमेरिका को एक संतुलित बजट पर ले आएंगे।’

रोमनी ने कहा कि अगर राष्ट्रपति ओबामा दोबारा चुने जाते हैं, तो उनकी व्यय योजना और कर्ज और उस पर ऋण से न सिर्फ उंची आय वाले लोगों पर अधिक कर लगेंगे, बल्कि मध्यम आय लोगों को भी कर के तौर पर चार हजार डालर अधिक देने होंगे। उन्होंने कहा, ‘जब मैं अमेरिका का राष्ट्रपति बनूंगा, तो मैं लोगों की मदद के लिए मध्यवर्ग और छोटे उद्योगों पर कर कम करूंगा।’ ओहायो में एक चुनाव रैली के दौरान उपराष्ट्रपति पद के लिए रोमनी के सहयोगी पॉल रयान ने आरोप लगाया कि ओबामा की आर्थिक नीतियां असफल हुईं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 18, 2012, 10:31

comments powered by Disqus