दूसरे मुकाबले में रोमनी पर भारी पड़े ओबामा

दूसरे मुकाबले में रोमनी पर भारी पड़े ओबामा

दूसरे मुकाबले में रोमनी पर भारी पड़े ओबामावाशिंगटन: राष्ट्रपति पद के लिए आयोजित दूसरी बहस में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रारम्भ से ही आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया। उन्होंने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी की योजनाओं का उपहास उड़ाया। दोनों के बीच करों, अर्थव्यवस्था, ऊर्जा और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर जोरदार बहस हुई।

रोमनी ने दो सप्ताह पूर्व पहले मुकाबले में राष्ट्रपति ओबामा को एक तरह से परास्त कर दिया था, और अब न्यूयार्क के लोंग द्वीप में स्थित हॉफस्ट्रा युनिवर्सिटी में आयोजित दूसरे प्रमुख मुकाबले में उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में ओबामा की विफलता की सूची गिनाने की कोशिश की।

छह नवम्बर के राष्ट्रपति चुनाव से मात्र तीन सप्ताह पहले हुई इस बहस में दोनों प्रतिद्वंद्वियों ने एक-दूसरे पर अर्थव्यवस्था और करों से लेकर ऊर्जा, महिला अधिकार तथा आव्रजन जैसे विषयों पर जोरदार हमले किए।

रोमनी की पांच सूत्रीय आर्थिक योजना का उपहास उड़ाते हुए ओबामा ने कहा कि गवर्नर रोमनी कहते हैं कि उनके पास पांच सूत्रीय योजना है। लेकिन गवर्नर रोमनी के पास पांच सूत्रीय योजना नहीं है। उनके पाए केवल एक सूत्रीय योजना है। और वह योजना यह सुनिश्चित कराने की है कि शीर्ष लोगों के लिए अलग तरह के नियम हों।

ओबामा ने कहा, निजी क्षेत्र में यह उनका दर्शन रहा है। गवर्नर के रूप में यह उनका दर्शन रहा है और राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में भी उनका यही दर्शन है।" लेकिन रोमनी ने ओबामा के आकलन को गलत बताया।

ओबामा ने कहा कि रोमनी के कर प्रस्ताव अमेरिकी जनता के लिए दिखावा मात्र हैं। इसके साथ ही उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार को जॉर्ज बुश से जोड़ने की कोशिश की। जबकि रोमनी ने कहा कि रिपब्लिकन होने के बावजूद वह कई मायनों में पूर्व राष्ट्रपति बुश से भिन्न हैं।

दोनों उम्मीदवारों ने बार-बार एक-दूसरे को बीच-बीच में रोका-टोका। जिसके कारण दूसरे दौर का मुकाबला पहले दौर के मुकाबले से कही अधिक गरमा-गरम रहा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 11:25

comments powered by Disqus