Last Updated: Friday, June 8, 2012, 09:29

न्यूयॉर्क : चीन का कानूनी कार्यकर्ता चेन गुआंगचेंग अमेरिका पहुंच गया है और वह अपने जीवन व अपने देश में मानवाधिकारों पर आधारित एक पुस्तक लिखने की योजना बना रहा है। प्रवक्ता मैट डोर्फ ने आज कहा कि चेन के तीन लक्ष्य हैं, चीन में ज्यादा आजादी के लिए अपना संदेश फैलाना, अपने परिवार को मदद देना और मानवाधिकार संगठनों को योगदान के लिए पैसे जुटाना। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 8, 2012, 09:29