3 मिनट में 250 करोड़ के हीरे गायब-$50 mn diamond heist at Brussels airport

देखते-देखते 3 मिनट में 250 करोड़ के हीरे गायब हो गए

देखते-देखते 3 मिनट में 250 करोड़ के हीरे गायब हो गएज़ी न्यूज ब्यूरो

ब्रसेल्स: बेल्जियम में दुनिया की सबसे बड़े हीरे की लूट का सनसनीखेज वाकया सामने आया है। फिल्मी अंदाज में हुई इस लूट में सिर्फ तीन मिनट में लुटेरे हीरों से भीरे 120 बॉक्स लेकर चंपत हो गए। इन हीरों की कीमत 250 करोड़ रूपए से भी ज्यादा बताई जा रही है।

कुछ ऐसा हुआ कि ब्रसेल्स के जावेंतेम एयरपोर्ट पर विमान उड़ान भरने ही वाला था। इसी दौरान दो कारों में सवार होकर आए करीब आठ नाकाबपोशों ने एयरपोर्ट के गेट पर धावा बोला और विमान तक पहुंच गए। हथियारों से लैस इन नकाबपोशों ने कोई गोली तक नहीं चलाई और हीरों के बाक्स लेकर भाग गए। घटना के समय विमान में मौजूद मुसाफिरों को वारदात की भनक तक नहीं लगी।

जानकारों का मानना है कि दुनिया में हीरों की इससे बड़ी लूट अब तक कहीं नहीं हुई है। हीरों के ग्लोबल सिंडीकेट एंटवर्प वर्ल्ड डायमंड सेंटर का कहना है कि लूटे गए हीरों में से कुछ कच्चे माल के रूप में थे और कुछ तैयार हीरे थे।

First Published: Wednesday, February 20, 2013, 09:21

comments powered by Disqus