Last Updated: Friday, November 23, 2012, 21:14

सिडनी : म्यामां में लोकतंत्र समर्थक आंग सान सू ची ने अपने देश को बर्मा की जगह म्यामां नाम से बुलाए जाने पर निराशा जाहिर की है। म्यामां नाम देश की सैन्य शासन ने चुना है।
राजधानी में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की से मिलने के बाद म्यामां की विपक्षी नेता ने कहा,’देश को किस नाम से बुलाया जाए, लोग जब तक इसका निर्णय नहीं कर लेते, मैं हमेशा इस देश को बर्मा नाम से बुलाउंगी।’
समाचार पत्र ’सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ के मुताबकि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सरकारों ने हाल ही में आधिकारिक रूप से म्यामां नाम को मान्यता दी है। म्यामां कई दशकों के सैन्य शासन के बाद लोकतांत्रिक सुधारों की राह पर है। लोकतंत्र के समर्थन में करीब 15 वर्षों तक नजरबंद रहीं सू ची का कहना है कि बर्मा में शक्ति का हस्तांतरण होने में काफी समय है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 23, 2012, 21:14