Last Updated: Tuesday, October 4, 2011, 04:19
वाशिंगटन : अमेरिका में प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान में आतंकियों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले देसी बमों का पाकिस्तान प्रमुख स्रोत है. 'यूएसए टुडे' की खबर के अनुसार, नौसेना के कैप्टन डगलस बोरेबाक ने कहा कि 80 प्रतिशत से भी ज्यादा देसी विस्फोटक उपकरण (आइईडी) कैल्शियम अमोनियम नाइट्रेट खाद का प्रयोग कर पाकिस्तान में बनाए जाते हैं.
बोरेबाक ने कहा, ‘सीमा पर चौकियां हैं जहां आप निगरानी रख सकते हैं, लेकिन इससे आपूर्ति रोकने में मदद नहीं मिल सकती.’ पाकिस्तान और अफगानिस्तान का दौरा कर लौटे अमेरिकी सीनेटर रॉबर्ट कैसे ने पेंटागन के अधिकारियों से मिलकर यह मुद्दा उठाया और पाकिस्तान पर आईईडी के खिलाफ कार्रवाई के लिए दबाव बनाने के लिए कहा.
रिपोर्ट के अनुसार, जून और अगस्त के बीच अमेरिकी सेना ने 5,088 आईईडी का पता लगाया. यह आंकड़े 2001 में युद्ध शुरू होने के बाद से 2-3 महीनों के भीतर सबसे ज्यादा हैं. बोरेबाक ने कहा कि इसे कम करने के लिए हमें पाकिस्तान के साथ सहयोग करना होगा.
(प्रेट्र.)
First Published: Tuesday, October 4, 2011, 09:53