देह व्यापार मामले में कान से होगी पूछताछ - Zee News हिंदी

देह व्यापार मामले में कान से होगी पूछताछ

लिल्ले (फ्रांस) फ्रांस की पुलिस अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉसकान से देह व्यापार के अवैध नेटवर्क में कथित संलिप्तता के सिलसिले में आज पूछताछ करेगी।

 

उन्हें पूछताछ के लिए अंतरराष्ट्रीय समयानुसार एक बज कर तीस मिनट पर पेश होने को कहा गया है। यह पूछताछ पेरिस, वॉशिंगटन, मैड्रिड, वियना और बेल्जियम के गेन्ट स्थित क्लबों तथा रेस्तरां में ‘सेक्स पार्टियों’ के आयोजन को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही जांच के सिलसिले में होगी।

 

अगर मजिस्ट्रेट को ऐसे सबूत मिले कि स्ट्रॉसकाह्न जानते थे कि पार्टियों में आने वाली महिलाएं देह व्यापार से जुड़ी थीं और उन महिलाओं को भुगतान के लिए धन गैरकानूनी तरीके से हासिल किया गया था तो अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व प्रमुख पर अन्य संदिग्धों की तरह ही आरोप लगाए जा सकते हैं।

 

उन्हें पूछताछ के लिए 96 घंटे रोका जा सकता है लेकिन समझा जाता है कि पूछताछ 48 घंटे से अधिक नहीं होगी। स्ट्रॉसकाह्न को अपने साथ अपने वकील को रखने की अनुमति दी गई है।

 

62 वर्षीय स्ट्रॉसकाह्न को न्यूयार्क के एक होटल में पिछले साल एक परिचारिका के साथ बलात्कार करने का आरोप लगने के बाद मई में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 21, 2012, 11:11

comments powered by Disqus