Last Updated: Sunday, November 4, 2012, 15:25

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी दो प्रमुख प्रांतों में बराक ओबामा से पीछे नजर रहे हैं। इस स्थिति में भी चुनाव जीतने के लिए उन्हें 168 साल पुराना इतिहास दोहराना पड़ेगा।
ताजा सर्वेक्षणों के अनुसार रोमनी (65) मिशिगन और मैसाचूसेट्स में ओबामा से पराजित होते नजर आ रहे हैं। मिशिगन उनका गृह राज्य है।
सीएनएन का कहना है कि मैसाचूसेट्स में ओबामा बड़े अंतर से आगे हैं, लेकिन मिशिगन में नजदीकी मुकाबला नजर आ रहा है।
जेम्स पोक (डेमोक्रेट) अमेरिका के इकलौते राष्ट्रपति रहे हैं जो अपने जन्म वाले राज्य और रिहायश वाले राज्य दोनों में हारने के बावजूद राष्ट्रपति का चुनाव जीते थे। अमेरिका के 11वें राष्ट्रपति पोक 1845 से 1849 तक इस पद पर रहे।
साल 1844 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में पोक अपने जन्म वाले वाले प्रांत नार्थ कैरोलिना और रिहायश वाले प्रांत टेनेसी दोनों में पराजित हो गए थे, लेकिन उन्होंने चुनाव में हेनरी क्ले को हराया और व्हाइट हाउस पहुंचे।
अगर रोमनी ने ओबामा को हराया तो पोक का इतिहास का एक बार फिर दोहराया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 4, 2012, 15:25