Last Updated: Saturday, November 24, 2012, 08:58

वाशिंगटन : अमेरिका की कूटनीतिज्ञ वैंडी शर्मन भारत के विदेश मंत्री और विदेश सचिव से द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मसलों पर बातचीत के लिए नयी दिल्ली की यात्रा करेंगी।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय में राजनीतिक मामलों की सहायक मंत्री वैंडी शर्मन 24 नवंबर से शुरू होने वाली अपनी यात्रा में भारत के अलावा दो अन्य मध्य एशियाई गणतंत्रों यानी कजाकिस्तान और किरगिज भी जाएंगी। उनकी यात्रा की निश्चित तिथि की घोषणा अभी विदेश मंत्रालय ने नहीं की है।
नई दिल्ली में शर्मन दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारियों पर चर्चा के लिए भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और विदेश सचिव रंजन मथाई के साथ-साथ सरकारी अधिकारियों और नागरिक समाज के सदस्यों से मिलेंगी।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, विदेश सचिव रंजन मथाई और अन्य भारतीय अधिकारियों के साथ बैठकों में वह क्षेत्रीय मामलों में सहयोग, आतंकवाद रोधी प्रयासों में सहयोग और सुरक्षा व आर्थिक संबंधों को मजबूत करने समेत अन्य द्विपक्षीय चिंताओं के मसलों पर विचार-विमर्श करेंगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 24, 2012, 08:58