Last Updated: Friday, January 11, 2013, 21:35

बीजिंग : पूर्वी चीन सागर में स्थित विवादास्पद दिआओयू द्वीप पर चीन और जापान के बीच गहराते तनाव को ध्यान में रखते हुए अमेरिकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका चाहता है कि इस मामले पर शांति बनी रहे।
चाइना डेली ने पूर्व एशिया एवं प्रशांत मामलों के लिए सहायक विदेश मंत्री कर्ट कैम्पबेल के हवाले से लिखा है, ‘हम चाहते हैं कि दोनों देश इस बात को ध्यान में रखें कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए उत्तर-पूर्वी एशिया भी पूरी तरह महत्वपूर्ण है।’
एशिया पर एक चर्चा के दौरान कैम्पबेल ने वाशिंगटन में कहा,‘हम एशिया के दो देशों, चीन और जापान के बीच तनाव बरकार रहने और संबंध बिगड़ते जाने को सहन नहीं कर सकते, क्योंकि यह न केवल हमारी सुरक्षा पर, बल्कि हमारी आर्थिक समृद्धि के विकास पर भी असर डालने वाला साबित होगा।’
चीन के उपविदेश मंत्री सुई तिआंकाई के साथ कैम्पबेल और अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने गुरुवार को बातचीत की। द्वीप विवाद पर जापान के अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए ह्वाइट हाउस और रक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ कैम्पबेल अगले सप्ताह टोक्यो की यात्रा पर जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 11, 2013, 21:34