Last Updated: Monday, April 2, 2012, 05:27
जोहानसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका में वाषिर्क गांधी यात्रा के दौरान महात्मा गांधी के प्रयासों से बनाई गई ग्राम सभा ‘टॉल्सटॉय फार्म’ के पुनरुत्थान की मांग की गई है।
लेनेशिया में कल संपन्न वाषिर्क गांधी यात्रा के दौरान कई वक्ताओं ने कहा कि आयोजकों को इस वाषिर्क आयोजन को टॉल्सटॉय फार्म से जोड़ने का रास्ता ढ़ूंढ़ना चाहिए।
सात किलोमीटर की इस यात्रा में दो हजार से भी अधिक लोग शामिल हुए। यह वाषिर्क आयोजन वर्ष 1970 में जोहानसबर्ग शहर स्थित गांधी हॉल के बिकने के कारण लेनेशिया में नया गांधी हॉल स्थापित करने के लिए किया गया था।
गौरतलब है कि महात्मा गांधी ने जोहानसबर्ग प्रवास के दौरान सामुदायिक जीवन के प्रयोग के तौर पर इस फार्म की स्थापना की थी। लेकिन वर्ष 1970 में लोगों के चले जाने के कारण टॉल्सटॉय फार्म निर्जन पड़ा हुआ है।
अहमद कथरादा फाउंडेशन इस फार्म को एक विरासत परियोजना में तब्दील कराने का प्रयास कर रहा है, जिसके लिए भारतीय उच्चायोग ने भी सहयोग देने का वादा किया है। जोहानसबर्ग में कार्यकारी महाधिवक्ता नंदन भैसोरा ने बताया कि कोल इंडिया ने इस परियोजना के लिए धन मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 2, 2012, 10:58