द. एशिया में अलकायदा की जड़ कमजोर हुई: बेंजामिन

द. एशिया में अलकायदा की जड़ कमजोर हुई: बेंजामिन

द. एशिया में अलकायदा की जड़ कमजोर हुई: बेंजामिनवाशिंगटन : अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि दक्षिण एशिया में अलकायदा की जड़ काफी हद तक कमजोर हो गई है और इसके शीर्ष 30 खूंखार आतंकवादियों में से 20 का खात्मा किया जा चुका है।

अमेरिकी विदेश विभाग में आतंकवाद विरोधी वरिष्ठ अधिकारी डेनियल बेंजामिन ने वाशिंगटन स्थित ब्रुकिंग इंस्टीट्यूट में कहा, दक्षिण एशिया में अलकायदा कर जड़ काफी कमजोर हो गई है। बिना किसी संदेह के कहा जा सकता है कि ओसामा बिन लादेन का खात्मा अलकायदा के खिलाफ लड़ाई में सबसे महत्वपूर्ण आयाम है।

उन्होंने कहा, ‘‘अलकायदा के संस्थापक और 22 साल तक स्वयंभू कमांडर रहे ओसामा का खात्मा सरकार के खुफिया और आतंकवाद विरोधी कर्मियों के काम का सबसे बड़ा प्रमाण है।’’ बेंजामिन ने कहा कि यमन में अलकायदा के खिलाफ लड़ाई चल रही है और नतीजे भी सकारात्मक आ रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 20, 2012, 13:11

comments powered by Disqus