Last Updated: Thursday, November 10, 2011, 13:36
आदू (मालदीव) : सार्क सम्मेलन में गुरुवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने भाषण में कहा कि वैश्विक मंदी से विकास पर असर पड़ रहा है।
दक्षेस देशों के बीच व्यापार संबंधों के पूरी तरह सामान्य होने से दक्षिण एशिया में आपस में लाभकारी व्यापार के लिए विशाल अवसर उत्पन्न होंगे। इसलिए सार्क देशों के बीच आपसी कारोबार बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया में साझा सहयोग बढ़ाने की जरूरत है और क्षेत्रीय सहयोग सबके लिए (सभी सदस्य देशों) बेहतर है।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत दक्षेस के अल्प विकसित सदस्य देशों के लिए संवेदनशील व्यापारिक वस्तुओं की सूची सूची को 480 प्रकार की वस्तुओं से घटा कर 25 प्रकार तक करेगी। भारत के भूगोल और इसकी अर्थव्यवस्था तथा बाजार के आकार को देखते हुए दक्षेस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में देश की विशेष जिम्मेदारी है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 11, 2011, 23:13