द. कोरिया अमेरिकी परमाणु हथियार तैनाती के खिलाफ

द. कोरिया अमेरिकी परमाणु हथियार तैनाती के खिलाफ

सियोल : दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री चंग हांग-वन ने गुरुवार को देश में अमेरिकी सामरिक परमाणु हथियारों को फिर से तैनात किए जाने के विचार का विरोध किया। उन्होंने कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त रखने के सियोल के संकल्प को दोहराया। उन्होंने संसद सत्र के दौरान कहा कि दक्षिण कोरिया सरकार कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त रखने के अपने सिद्धांत को कायम रखने पर अटल है।

उन्होंने आगे कहा कि व्यक्तिगत परमाणु सम्प्रभुता के पीछे न जाते हुए, मैं (दक्षिण कोरिया) समझता हूं कि अमेरिका द्वारा प्रदान किए गए विस्तारित शक्ति संतुलन के प्रबंधन द्वारा उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों को रोका जा सकता है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तर कोरिया के पास ढुलाई योग्य लघु परमाणु हथियारों एवं प्रक्षेपास्त्रों के निर्माण की क्षमता प्रतीत नहीं होती, हालांकि उसके पास अपने प्रक्षेपकों की सहायता से हमला किए जाने योग्य मध्यम दूरी के प्रक्षेपास्त्र अवश्य हैं।

उन्होंने बताया कि हम उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों से निबटने के लिए दो तरह के विचारों पर काम कर रहे हैं। पहला, उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु प्रक्षेपास्त्रों से हमला किए जाने पर जवाबी हमला करना और दूसरा उसके परमाणु हथियारों का पता लगाना, नियंत्रण करना एवं निशाने पर लेना। उन्होंने बताया कि वे व्यापक रेंज के इंटरसेप्टर को विकसित कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 25, 2013, 22:02

comments powered by Disqus