`द. कोरिया की रक्षा करने को यूएस प्रतिबद्ध`

`द. कोरिया की रक्षा करने को यूएस प्रतिबद्ध`

वाशिंगटन : कोरियाई प्रायद्वीप में पनपे तनाव की पृष्ठभूमि में अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हैगल ने कहा है कि अमेरिका दक्षिण कोरिया की रक्षा करने को प्रतिबद्ध है।

पेंटागन के प्रवक्ता जॉर्ज लिटिल के अनुसार दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री युन बियूंग-से के साथ मुलाकात के बाद हैगल ने कहा कि दक्षिण की रक्षा को लेकर अमेरिकी प्रतिबद्धताओं में कोई बदलाव नहीं आया है और तनाव के इस दौर में सतर्क रहना अमेरिका का फर्ज है।

लिटिल ने कहा कि दोनों नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के हालिया प्रस्तावों के बारे में चर्चा की। इन प्रस्तावों का मकसद उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम पर अंकुश लगाना है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 4, 2013, 00:10

comments powered by Disqus