द. कोरिया ने तैनात की नई क्रूज मिसाइलें

द. कोरिया ने तैनात की नई क्रूज मिसाइलें

सोल : दक्षिण कोरिया ने अपने नौसैनिक पोतों पर स्वमदेशी रूप से विकसित नई क्रूज मिसाइलों की तैनाती शुरू कर दी है जो उत्तर कोरिया में कहीं भी सटीक हमले करने में सक्षम हैं।

संवाद समिति योनहप ने एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के हवाले से कहा कि दक्षिण कोरिया के पास दो नौसैनिक पोत हैं जिन पर उसके 32 ह्युनमु 3सी तोमहक क्रूज मिसाइलें तैनात हैं।

इसमें कहा गया है कि मिसाइलों की मारक क्षमता 400 किलोमीटर है और यह मिसाइलें सटीकता के तीन मीटर दायरे में उत्तर कोरिया के किसी भी कोने तक पहुंचने में सक्षम हैं। अज्ञात सैन्य अधिकारी ने कहा कि तैनाती आंशिक रूप से उत्तर कोरिया की ओर से पश्चिम तट पर मजबूत की गई नौसैनिक मौजूदगी की प्रतिक्रिया है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया ने हाल में अपने दक्षिण पश्चिम तट के कोआम्पो में एक सैन्य होवरक्राफ्ट अड्डे का निर्माण कार्य पूरा किया है। इसका इस्तेमाल विवादास्पद पीले सागर में दक्षिण कोरियाई द्वीपों पर हमले के लिए किया जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 23, 2012, 13:20

comments powered by Disqus