द. कोरिया ने परमाणु रिएक्टरों को किया बंद

द. कोरिया ने परमाणु रिएक्टरों को किया बंद

सोल : दक्षिण कोरिया ने गुणवत्ता संबंधी फर्जी प्रमाणपत्रों के चलते उपकरणों को बदलने के लिए दो परमाणु रिएक्टरों को बंद कर दिया है और इसके साथ ही ‘अभूतपूर्व’ ऊर्जा संकट की चेतावनी जारी की गई है।

नोलेज इकोनोमी मंत्री हांग सुक वू ने इन फर्जी उपकरणों के कारण व्यवस्था में किसी प्रकार के सुरक्षा खतरे से इनकार किया है । इन्हीं के चलते रिएक्टरों की सुरक्षा समीक्षा की मांग उठी थी। योंगवांग परमाणु परिसर स्थित दो प्रभावित रिएक्टरों को अगले वर्ष जनवरी के शुरुआती सप्ताह तक बंद करना पड़ सकता है क्योंकि इंजीनियर पांच हजार से अधिक्र फ्यूजों तथा उपकरणों को बदलेंगे जिन्हें आठ आपूर्तिकर्ताओं ने उपलब्ध कराया था।

हांग ने बताया कि इन दोनों रिएक्टरों में व्यापक पैमाने पर सुरक्षा जांच की जाएगी जहां खराब गुणवत्ता के उपकरण बड़े पैमाने पर लगाए गए। उन्होंने साथ ही कहा कि आगामी सर्दी के मौसम में हमें बिजली की भारी कमी का सामना करना पड़ सकता है।

उन्होंने इसके साथ ही बताया कि अभियोजकों को खराब गुणवत्ता के उपकरणों की आपूर्ति करने वाले आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ जांच करने को भी कहा गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 5, 2012, 12:27

comments powered by Disqus