द. कोरिया ने सीमा पर पर्चे उड़ाने से रोका

द. कोरिया ने सीमा पर पर्चे उड़ाने से रोका

सोल : दक्षिण कोरिया ने सोमवार को सीमा पर उत्तर कोरिया विरोधी पर्चे उड़ाने जा रहे कार्यकर्ताओं को ऐसा करने से रोक दिया जहां भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। उत्तर कोरिया की सेना ने पिछले सप्ताह कहा था कि यदि दक्षिण कोरिया के कार्यकर्ताओं सीमा पर पर्चे वाले गुब्बारे उड़ाए तो वह हमला करेगा। दक्षिण कोरिया ने कहा था कि यदि उस पर हमला किया गया तो वह पलटवार करेगा।

सीमा पर गुब्बारे उड़ाने के स्थल तक कार्यकर्ताओं और लोगों को जाने से रोकने के लिए सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए थे। आज की कार्रवाई से पहले सरकार ने कार्यकर्ताओं से यह अभियान रोकने का अनुरोध किया था लेकिन ज्यादा हस्तक्षेप नहीं करने के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का भी हवाला दिया था।

इन कार्यकर्ताओं में ज्यादातर उत्तर कोरिया छोड़कर दक्षिण कोरिया आ जाने वाले लोग शामिल थे और उन्होंने उत्तर कोरिया के युवा नेता किम जोंग उन और वहां के परमाणु हथियार कार्यक्रम के खिलाफ दो लाख पर्चे भेजने की योजना बनाई थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 22, 2012, 13:12

comments powered by Disqus