द. कोरिया में बौद्ध मंदिर आग से क्षतिग्रस्त

द. कोरिया में बौद्ध मंदिर आग से क्षतिग्रस्त

सोल : दक्षिण कोरिया के नार्थ जेओल्ला प्रांत में देश का एक काफी पुराना बौद्ध मंदिर आग लगने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन घटना में कोई हताहत नही हुआ है। मीडिया की खबरों के अनुसार नाएजंगसा टेंपल में तड़के दो बजे लगी आग में मंदिर का मुख्य भवन ध्वस्त हो गया । मंदिर के शेष भवन को कोई असर नही हुआ।

लगभग 10 बौद्ध भिक्षु इस मंदिर परिसर में रहते हैं लेकिन उनमें से किसी को कोई नुकसान नही हुआ क्योंकि वे दुसरे भवन में सो रहे थे। पुलिस ने इसके पीछे किसी साजिश की संभावना से इंकार किया और बताया कि एक इलेक्ट्रिक हीटर से आग लगी। पुलिस ने बताया कि आग में मंदिर की किसी सांस्कृतिक संपदा को नुकसान नहीं पहुंचा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 31, 2012, 16:43

comments powered by Disqus