Last Updated: Monday, May 14, 2012, 16:23
बीजिंग: फिलीपीन के साथ शोआल द्वीप को लेकर बढ़ते तनाव के बीच चीन ने संसाधनों से भरपूर दक्षिण चीन सागर के एक विवादित द्वीप के आसपास के जलक्षेत्र में 16 मई से मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
चीन का यह कदम स्कारबोरो शोआल पर अपनी सार्वभौमिकता जताने की कोशिश जान पडता है। इस द्वीप को चीन हुआंगयान और फिलीपीन पानाताग शोआल कहता है।
शिन्ह्वा संवाद समिति के अनुसार प्रतिबंध 16 मई से प्रभावी होगा और ढाई माह तक अस्तित्व में रहेगा। तब तक वहां मछली पकड़ने वाली कोई नौका नहीं जा सकती। उल्लंघन करने पर उन्हें जब्त कर लिया जायेगा और 50000 युवान (7936 डॉलर) जुर्माना देना होगा।
फिलीपीन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की पूर्व तैयारी की अटकलों को लेकर किये गये सवाल पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने कहा कि यह नियमिति प्रशासनिक उपाय है जो समुद्री संसाधनों की रक्षा के लिये हर साल किया जाता है।
विवाद को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में ले जाने के फिलीपीन के प्रयास के बारे में पूछे जाने पर लेई ने कहा चीन सार्वजनिक तौर पर अपना दृष्टिकोण जाहिर कर चुका है। वह मुद्दे का राजनयिक समाधान चाहता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 14, 2012, 21:58