Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 00:08

बगदाद : इराक पर अमेरिकी हमले के 10 साल पूरे होने की पूर्वसंध्या पर मंगलवार को राजधानी बगदाद सहित कई स्थानों पर हुए श्रंखलाबद्ध बम विस्फोटों में 65 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए।
बीते नौ सितंबर को हुए हमलों के बाद ये सबसे गंभीर हमले थे। उस वक्त के हमले में 92 लोग मारे गए थे।
ज्यादातर हमले कार विस्फोट के जरिए किए गए जिनका निशाना छोटे रेस्तरां, मजदूर और बस स्टॉप थे। ये धमाके दो घंटे के अंतराल पर किए गए।
ये विस्फोट इराक पर अमेरिकी हमले के 10 साल पूरा होने के मौके पर हुए हैं। 20 मार्च, 2003 को अमेरिका के नेतृत्व में इराक के सद्दाम हुसैन शासन के खिलाफ हमला किया गया था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पहला हमला बगदाद के मश्ताल क्षेत्र स्थित एक छोटे रेस्त्रां के पास हुआ जिसमें चार व्यक्ति मारे गए। इसके बाद कई स्थानों पर धमाके हुए।
हमलों की अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इराक में आमतौर पर ऐसे हमले अलकायदा द्वारा किये जाते हैं।
अमेरिका के नेतृत्व में हुए हमले के तत्काल बाद ही सद्दाम के शासन को बेदखल कर दिया गया था, लेकिन तबसे शुरू हुई हिंसा अब तक जारी है। अब तक की लड़ाई में करीब 4,500 अमेरिकी और एक लाख से अधिक इराकी मारे गए हैं। अमेरिका अगले साल तक यहां से अपनी सेना हटाने जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 19, 2013, 15:35