Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 13:47
न्यूयॉर्क : अमेरिका में अपने एक साथी के बेहद निजी क्षणों की जासूसी करने के आरोपी भारतीय मूल के छात्र धारून रवि के वकील का कहना है कि उनका मुक्किल बच्चा है और उसने अपरिपक्व ढंग से व्यवहार किया।
न्यू जर्सी की एक अदालत में 20 वर्षीय रवि के बचाव पक्ष के वकील यह बात रखी। अब यह मामला ज्यूरी के सामने जाएगा और वहां जिरह होगी।
बीते साल रवि के दोस्त टेलर क्लेमेंटी ने आत्महत्या कर ली थी। अदालत में रवि और क्लेंटी के परिजन मौजूद थे।
बचाव पक्ष के वकील स्टीवन एल्टमान ने कहा कि इस लड़के (रवि) ने एक नाबालिग की तरह व्यवहार किया और उसने अपने कमरे में रहने वाले दोस्त क्लेमेंटी की जासूसी करके कोई अपराध नहीं किया, बल्कि उसका व्यवहार अपरिपक्व था। क्लेमेंटी समलैंगिक था।
एल्टमान ने कहा, रवि कभी ऐसे माहौल में नहीं रहा था, जहां उसके समलैंगिकता के बारे में जानकारी मिलती। वह इस बारे में कुछ नहीं जानता था। वह अभी हाई स्कूल से पढ़ाई करके निकला था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 14, 2012, 19:17