Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 17:22
मास्को : रूस वर्ष 2018 तक एक नई अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का निर्माण करेगा। एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने यह खुलासा किया।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक स्ट्रेट्जिक मिसाइल फोर्सेस कमांडर कर्नल जनरल सर्गेई काराकायेव ने कहा, मिसाइल का निर्माण शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 तक यह निर्माण पूरा हो जाएगा।
यह नई मिसाइल आर-36एम2 वोयेवोडा (नाटो के अनुसार इसका नाम एसएस-18 सटन है) मिसाइल का स्थान लेगी। रूस की हाल की आसीबीएम परियोजनाओं में अब तक ठोस ईंधन का ही इस्तेमाल हुआ है। समुद्र में मार करने वाली बुलावा व जमीन पर मार करने वाली टोपोल-एम व यार्स मिसाइलों में भी ठोस ईंधन का इस्तेमाल हुआ है।
काराकायेव ने बताया कि नई आईसीबीएम मिसाइल का वजन करीब 100 टन होगा।
रूसी रक्षा मंत्रालय पहले ही यह कह चुका है कि जब तक अमेरिका यूरोप में मिसाइल रक्षा प्रणाली स्थापित करने की अपनी योजना नहीं रद्द करता, तब तक रूस इसके विरोधी उपाय करता रहेगा। इन उपायों में नई भारी तरल प्रणोदक मिसाइल का निर्माण भी शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 17:22