नई गाइडेड मिसाइल का विकास कर रहा चीन

नई गाइडेड मिसाइल का विकास कर रहा चीन

नई गाइडेड मिसाइल का विकास कर रहा चीनबीजिंग : चीन की नौसेना एक नई श्रेणी के गाइडेड मिसाइल विध्वंसक का विकास कर रही है। इस ‘नई श्रेणी’ का नौसैनिक युद्धपोत उन्नत हवाई रक्षा मिसाइलों, पोत रोधी और पनडुब्बी रोधी मिसाइलों से लैस है।

सरकारी मीडिया चाइना मिल्रिटी न्यूज की खबर में कहा गया है कि इस नए विध्वंसक में एच क्यू-9बी हवाई रक्षा मिसाइलों को दागने की प्रणाली, पोत रोधी और पनडुब्बी रोधी मिसाइलें लगी हैं।

उसने कहा कि यह नई विध्वंसक मिसाइल अमेरिकी नौसेना के ‘एजिस’ से लैस विध्वसंकों से तुलना करने योग्य है जो शक्तिशाली कंप्यूटरों और राडार की मदद से अपने हथियारों पर नजर रखती है और शत्रु के लक्ष्यों को ध्वस्त करती है।

इस नए विध्वसंक का वजन करीब छह हजार टन है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 1, 2012, 18:51

comments powered by Disqus