Last Updated: Thursday, June 21, 2012, 21:34
एथेंस : आर्थिक संकट से जूझ रहा यूनान यूरोपीय संघ और विश्व मुद्रा कोष से मिले अलोकप्रिय बेलआउट की शर्तों पर फिर से बातचीत करने के लिए यूनान के प्रधानमंत्री एंटोनिस समरास गुरुवार को अपनी गठबंधन सरकार की घोषणा करने की तैयारी में हैं।
देश में रविवार को हुए संसदीय चुनावों के बाद गठबंधन कैबिनेट को अंतिम रूप देने के लिए बैठक करेगा।
समरास की पार्टी ‘न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी’ सूत्रों का कहना है कि हमें आशा है बैठक के बाद कैबिनेट की घोषणा की जाएगी। समरास ने कल ही यूनान के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 21, 2012, 21:34