Last Updated: Monday, November 12, 2012, 12:03
बीजिंग : चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा एक दशक में नेतृत्व परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू किए जाने के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हेनरी किसिंजर ने उम्मीद जताई है कि नए नेतृत्व के तहत एशियाई शक्ति ‘अधिक पारदर्शी’ होगी और उसकी कानूनी व्यवस्था अधिक ‘स्पष्ट’ होगी।
70 के दशक में चीन के साथ अमेरिकी संबंधों की शुरूआत करने का श्रेय रखने वाले किसिंजर को उम्मीद है कि चीनी अर्थव्यवस्था और समाज में बदलाव आएगा और आगामी दशक में विदेश नीति भी परिवर्तित होगी।
कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा बुधवार को नए नेतृत्व का ऐलान किए जाने की उम्मीद है। इसी दिन कम्युनिस्ट पार्टी की सप्ताह भर चली बैठक संपन्न हो जाएगी। चाइना डेली ने किसिंजर के हवाले से कहा कि मुझे लगता है कि वह (चीन) अधिक पारदर्शी होगा और इसकी कानून व्यवस्था अधिक स्पष्ट होगी। 89 वर्षीय किसिंजर ने कहा कि लेकिन चीन को इसके लिए काफी बदलाव करने होंगे। उन्होंने कहा कि अगले दस साल में चीन में जो सबसे बड़ा बदलाव होगा, वह यह कि 40 करोड़ से अधिक किसान शहरी आबादी का हिस्सा हो जाएंगे और यह देश के ढांचे , अर्थव्यवस्था और यहां तक कि पारंपरिक मूल्य व्यवस्था की भी परीक्षा होगी।
अभी भी एक प्रभावशाली हस्ती के रूप में देखे जाने वाले किसिंजर ने कहा कि चीन की भावी पीढ़ी कई मायनों में अनोखी होगी। इनमें से अधिकांश आबादी एक बालक परिवार की संस्कृति में पली बढ़ी होगी। और पिछले सैंकड़ों सालों में यह पहली ऐसी पीढ़ी होगी जिसे कभी उतार चढ़ाव का सामना नहीं किया। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 12, 2012, 12:03