नए पोप के चुनाव से पहले प्रतिभागियों की बैठक

नए पोप के चुनाव से पहले प्रतिभागियों की बैठक

वेटिकन सिटी : वेटिकन सिटी में नए पोप के चुनाव से पहले रोम के कार्डिनल और अनुवादक रोम में बैठक कर रहे हैं और साथ ही उन्होंने चयन प्रक्रिया के संदर्भ में चुप्पी साध ली है। समाचार एजेंसी एकेआई के मुताबिक यह जानकारी वेटिकन प्रशासन ने दी। सम्मेलन से पूर्व हुई तीसरी बैठक की समाप्ति के बाद तुरीन के अवकाश प्राप्त आर्कबिशप सर्वेरिनो पोलेट्टो ने कहा, मैं कोई टिप्पणी नहीं करुं गा। मेरे विवेक को इसकी जरुरत है। मैं मानता हूं कि आपका काम जरूरी है, लेकिन मेरे लिए भी यह जरूरी है।

पोप का चुनाव बेहद निजी और गुप्त तरीके से सम्पन्न कराया जाता है। चुनाव प्रक्रिया की जानकारी सार्वजनिक किए जाने पर दोषी को बहिष्कृत किए जाने का प्रावधान है। नए पोप के चुनाव का दिन हालांकि अभी तय नहीं हुआ है लेकिन इसके जल्द कराए जाने की सम्भावना है। वेटिकन ने सम्मेलन के आयोजन स्थल सिसटाइन चैपल को मंगलवार को अगली नोटिस मिलने तक बंद किए जाने की घोषणा की है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 6, 2013, 18:57

comments powered by Disqus