Last Updated: Monday, February 27, 2012, 13:00
सना: यमन के राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह ने राष्ट्रपति भवन में सोमवार को आयोजित एक औपचारिक समारोह में सत्ता देश के नए निर्वाचित राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी को सौंप दी। इसके साथ ही मध्य-पूर्व के इस देश में सालेह के 33 वर्ष के शासन का अंत हो गया।
सत्ता हस्तांतरण समारोह में शीर्ष स्थानीय एवं विदेशी अधिकारियों ने शिरकत की। इनमें खाड़ी सहयोग परिषद के महासचिव अब्दुल्लातिफ अल-जयानी, अरब लीग के प्रमुख नबील अल-अरबी तथा यमन में संयुक्त राष्ट्र के दूत जमाल बिन ओमर शामिल हुए।
यमन में पिछले एक साल से सालेह की सत्ता के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे थे, जिसके बाद अंतत: उन्हें पद छोड़ना पड़ा। 21 फरवरी को हुए राष्ट्रपति चुनाव में हादी के पक्ष में 99 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े। वह अंतरिम सरकार में राष्ट्रपति होंगे, जिसका कार्यकाल दो वर्षो का है। सालेह ने हादी को सहयोग का भरोसा दिया है।
समारोह के दौरान सालेह ने कहा, आज हम शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण का आधार रख रहे हैं। वहीं हादी ने कहा, यह संकट जटिल तथा मुश्किल है और हमें सभी से सहयोग की आवश्यकता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 27, 2012, 18:30