नर्स ने मौत के लिए डीजे को जिम्मेदार बताया

नर्स ने मौत के लिए डीजे को जिम्मेदार बताया

नर्स ने मौत के लिए डीजे को जिम्मेदार बतायालंदन : ब्रिटेन के राजकुमार विलियम की गर्भवती पत्नी केट मिडलटन को लेकर आए एक फर्जी फोन कॉल के बाद आत्महत्या करने वाली भारतीय मूल की नर्स ने एक नोट छोड़ा है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी दुखद मौत के पीछे आस्ट्रेलियाई डीजे का मजाकिया फोन कॉल है। नर्स यहां किंग एडवर्ड सातवें अस्पताल में इलाज करा रही केट की देखरेख कर रही थीं।

डेली मेल ने परिवार के नजदीकी सूत्रों के हवाले से कहा कि अपने तीन सुसाइड नोट में से एक में नर्स जसिंता सल्दान्हा (46) ने आस्ट्रेलियाई रेडियो डीजे मेल ग्रेग और माइकल क्रिश्चियन के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई है और अपनी मौत के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है।

दो बच्चों की मां जसिंता को लंदन के किंग एडवर्ड सातवें अस्पताल में कर्मचारियों के लिए बने एक घर में फांसी पर झूलते पाया गया था। इसी अस्पताल में 30 वर्षीय केट का इलाज किया गया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि झूठे फोन कॉल के एक घंटे के अंदर ही डीजे ने फिर से अस्पताल फोन किया और जसिंता से दुबारा बातचीत की और उसे बताया कि उन्होंने एक मजाक किया था जिसे वे प्रसारित करने वाले हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मीडिया से बात करने का कोई अनुभव नहीं रखने वाली जसिंता इस खुलासे से भ्रमित और व्यथित हो गई । इस बीच मौत की धमकी के बाद सुरक्षित जगहों पर चले गए डिस्क जॉकियों ने अपने मजाक के दुखद परिणाम पर माफी मांग ली है।

समाचार पत्र ने एक अन्य सुसाइड नोट के हवाले से कहा कि जसिंता ने ‘अस्तपाल के कर्मचारियों की’ आलोचना की है और इस मामले में दो व्यक्तियों पर आरोप लगाया है ।

इस बीच अस्पताल ने जोर देकर कहा है कि जसिंता ने मजाक का शिकार बनने के लिए किसी भी वरिष्ठ कर्मचारी पर आरोप नहीं लगाया है और यह समझा जाता है कि उसे शायद ईमेल के जरिए सहयोगियों ने डांटा हो।

अस्पताल ने सुसाइड नोटों पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है और कहा कि वरिष्ठ कर्मचारियों ने प्रतियां नहीं देखी है। ऐसा माना जाता है कि असली सुसाइड नोट पुलिस के पास हैं जिसने इसकी नकल परिवार को दी है।

परिवार के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि उनका अस्पताल के साथ रिश्ता अस्वाभाविक था क्योंकि वरिष्ठ प्रबंधकों ने उन ‘तथ्यों’ को नहीं मुहैया कराया जिसका उन्होंने अनुरोध किया था।

नर्स के एक अन्य मित्र ने डेली मेल से कहा,‘उसने शायद एक से अधिक बार आत्महत्या का प्रयास किया हो, इसी वजह से तीन सुसाइड नोट हैं।’ अपने अंतिम सुसाइड नोट में जसिंता ने मेंगलोर के नजदीक अपने गृह गांव शिरवा में दफनाए जाने का अनुरोध किया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 16, 2012, 20:09

comments powered by Disqus