Last Updated: Sunday, December 23, 2012, 18:25

लंदन : ब्रिटेन की जासिंथा सालदना की मौत के मामले में ब्रिटिश पुलिस ने क्राउन अभियोजन सेवा को एक दस्तावेज मुहैया कराया है जिसमें नर्स को फर्जी फोन करने के वाले दो आस्ट्रेलिया आरजे के कथित अपराधों को लेकर समीक्षा की जाएगी।
स्काटलैंड यार्ड उन परिस्थितियों के बारे में जांच कर रही है जिनमें 46 साल की जासिंथा की सात दिसंबर को मौत हो गई थी। यह नर्स किंग एडवर्ड-सप्तम अस्पताल में राजकुमार विलियम की पत्नी केट की देखभाल कर रही थी। मौत से तीन दिन पहले आस्ट्रेलिया के आरजे ने नाम बदलकर उसे फोन किया था।
ब्रिटिश पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जांच अधिकारियसों ने क्राउन अभियोजन पक्ष को एक दस्तावेज मुहैया कराया है ताकि इस बात की समीक्षा की जा सके कि फर्जी फोन के मामले में दोनों आरजे ने किसी अपराध को अंजाम दिया था या नहीं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 23, 2012, 18:21