Last Updated: Monday, December 10, 2012, 17:26

लंदन : भारतीय मूल की नर्स को फर्जी फोन कर डचेस ऑफ कैंब्रिज केट के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मांगने वाले रेडियो प्रस्तोताओं ने आज माफी मांगी। उनका कहना है कि नर्स की आत्महत्या की खबर सुनकर वह बेहद दुखी हैं। रेडियो स्टेशन ‘टू डे’ के एफ एम प्रस्तोता मेल ग्रेग और माइकल क्रिस्टियन ने आज कहा कि वह 46 वर्षीय नर्स जेसिंथा सलदान्हा की मौत की खबर से टूट गये थे। जब दोनों से पूछा गया कि नर्स की मौत की खबर सुनकर उनकी क्या प्रतिक्रिया थी, दोनों रेडियो प्रस्तोताओं की आखों में आंसू आ गये।
जहां किस्टियन ने कह कि उन्हें इससे बहुत दुख हुआ वहीं ग्रेग ने कहा कि उनके जीवन का यह सबसे खराब फोन कॉल रहा। किस्टियन ने कहा कि नर्स के परिजनों और मित्रों से वह सहानुभूति व्यक्त करते हैं। ग्रेग ने कहा कि उनके मन में आया कि वह जेसिंथा सलदान्हा के परिजनों के पास पहुंचें और उन्हें गले लगा लें और माफी मांग लें। दोनों रेडियो प्रस्तोताओं से चैनल नाइन और सेवन नेटवर्क ने साक्षात्कार लिया।
ग्रेग और क्रिस्टियन ने लंदन के किंग एडवर्ड अस्पताल में महारानी ऐलिजाबेथ और प्रिंस चार्ल्स बनकर फोन किया था जिसे सरदान्हा ने उठाया था। उसने फोन एक अन्य सहयोगी को दे दिया जिसने उन्हें केट के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दे दी। सलदान्हा को बाद में रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाया गया।
माना जा रहा है कि लंदन से स्कॉटलैंड यार्ड ने सिडनी पुलिस से सहयोग मांगते हुये दोनों प्रस्तोताओं से पूछाताछ के बारे में बात की है। न्यू साउथ वेल्स के उपायुक्त निक कलडैस ने स्काई न्यूज़ को बताया, ‘‘ हमें नहीं बताया गया है कि कोई अपराध हुआ। उन्होंने हमसे किसी संबंध में नहीं पूछा है।’’ पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ लंदन में हमारी पुलिस के सहयोगी इस मामले की जांच कर रहे हैं। हम उनका सहयोग करेंगे।’’ इस सप्ताह नर्स के शव का पोस्ट मार्टम किया जाना है। मौत को संदेह की निगाह से नहीं देखा जा रहा है।
आस्ट्रेलिया के संचार मंत्री स्टीफन कॉनरॉय ने आज कहा कि आस्ट्रेलिया के मीडिया प्राधिकरण को इस फोन कॉल के संबंध में शिकायतें मिली हैं। इन शिकायतों पर त्वरित जांच कराये जाने की मांग की जा रही है। वहीं हजारों आस्ट्रेलियाई नागरिक दोनों प्रस्तोताओं के समर्थन में सड़कों पर आ गये। लोगों का कहना है कि सल्दान्हा की मौत के लिये दोनों प्रस्तोताओं को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 10, 2012, 17:26